चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा और बंगाल मे ढाया कहर, सड़कें टूटी, चेकपोस्ट हवा में उड़े, एक करोड़ लोग प्रभावित
चक्रवाती तूफान यास ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब यह कमजोर पड़कर बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान से गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसके प्रभाव से ओडिशा, बंगाल और झारखंड में तेज बारिश हो रही है. ओडिशा के बालासोर के तटीय इलाकों में हुआ लैंडफॉल.
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान अब ओडिशा को क्रॉस कर रहा है और यह झारखंड की तरफ बढ़ रहा है जिसके प्रभाव से झारखंड में 26 और 27 मई को भारी बारिश होगी. बिहार और यूपी में भी 27 मई को बारिश होगी. ओडिशा और बंगाल के मछुआरों को समुद्र में अभी ना जाने की सलाह दी गयी है क्योंकि दो-तीन मीटर ऊंचाई की समुद्री लहरें उठ रही हैं.
चक्रवाती तूफान ने भयंकर तबाही की है जिसके बाद एनडीआरएफ और फायर टीम बचाव कार्य में जुट गयी है. कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ गये हैं और रोड जाम है, इन पेड़ों को सड़क से हटाने का काम जारी है. लैंडफाल के वक्त समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि यास तूफान ने उनके राज्य में एक करोड़ लोगों को प्रभावित किया है और लगभग तीन लाख मकान टूट गये हैं. वे 28 तारीख को मेदिनापुर जाकर स्थिति का जायजा लेंगी.
लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी हो गयी है लेकिन तेज बारिश जारी है जिसके कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है. ओडिशा के भद्रक जिले में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कें टूट गयी हैं, जिसे ठीक करने का काम जारी है.
लैंडफॉल के कारण कई नाव और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. बंगाल ओडिशा की सीमा पर हवाओं ने चेकपोस्ट की बैरिकैडिंग को उड़ा दिया. इस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. कई जगहों पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवाएं चलीं.