उत्तराखंड

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने किया बेसिक शिक्षक भर्ती का विरोध

Spread the love

नई टिहरी : डायट में डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सोमवार को प्रदेश में हो रही 3368 बेसिक शिक्षकों की भर्ती का विरोध किया। प्रशिक्षुओं ने काली पट्टी बांह पर बांधकर विरोध दर्ज किया। प्रशिक्षुओं ने डायट के गेट के समीप प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रशिक्षुओं ने भर्ती दो चरणों में करने की मांग प्रदेश सरकार से की।
सोमवार को बेसिक शिक्षकों की भर्ती से नाराज डीएलएड प्रशिक्षुओं प्रदर्शन करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समस्त डायटों में मात्र 337 डीएलएड प्रशिक्षु प्रशिक्षरणरत हैं। आगामी जुलाई तक 155 और आगामी दिसंबर तक 650 प्रशिक्षु अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे। इसलिए बेसिक शिक्षों की भर्ती दो चरणों में की जाय। पहले चरण में 1868 और दूसरे चरण में 1500 की भर्ती की जाय। आशंक जताई की जब इतने डीएल प्रशिक्षित अभी हैं ही नहीं तो भर्ती किसकी की जा रही है। कहा कि बाहर की भर्ती का भी विरोध किया जायेगा। विरोध करने वालों में उपेंद्र रमोला, रणजीत विष्ट, विवेक, आशीष उनियाल, अजीत गुसांई सहित दर्जनों मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *