देहरादून। सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्घार्थ कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा वंशिका बंसल पुत्री अशोक बंसल निवासी ष्णाननगर ज्वालापुर हरिद्वार यहां दून में कालेज हास्टल में रहती थी। गुरुवार शाम अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर एक दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा। वंशिका ने विरोध किया तो आदित्य ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग का बता रही है।
हरिद्वार में किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए एक युवक ने पीड़िता की मां के खाते से रकम पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता की मां ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी व आरोपित युवक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र निवासी विधवा ने शिकायत देकर बताया कि वह मूलरूप से चंदौसी मुरादाबाद की निवासी है। 15 साल पहले यहां आकर रहने लगी थी। आरोप है कि उसी के गांव का रहने वाला राज 26 फरवरी को उसकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक ने बेटी की मदद से उसके खाते से अपने दोस्त के बैंक खाते में रकम भी ट्रांसफर करा ली। आशंका व्यक्त कि की उसकी बेटी के साथ अनहोनी भी हो सकती है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश कर रहे है, जल्द ही किशोरी को भी