असामाजिक तत्व ने लगाई डांगी और घंडियाल गांव के जंगलों में आग
-वनकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
जयन्त प्रतिनिधि।
कल्जीखाल। विकासखंड कल्जीखाल के डांगी और घंडियाल गांव के बीच मंगलवार दोपहर 1 बजे के आसपास किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। आग ने कुछ देर बाद ही विकराल रूप ले लिया। वनकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सामाजिक कार्यकत्र्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि मंगलवार को किसी असामाजिक तत्व ने घंडियाल और डांगी गांव के जंगलों में आग लगा दी। आग लगने के कुछ देर बाद ही आग ने विकराल रूप ले लिया। यह घंडियाल बाजार पहुंच गई। इस घटना में डांगी गांव की नीतू देवी और लज्जु देवी के पशुओं और ईधन की लकड़ी और पशुओं की लाई गई चारापत्ती जलते-जलते बच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पटवारी अरविंद पटवाल, फोरेस्ट गार्ड प्रदीप पाल, मेहरबान नेगी के साथ ग्रामीण युवा मंगल से भगवान सिंह, अंकित नेगी, दिनेश चौहान, गौरव लिंगवाल के सहयोग से आग पर काबू पाया। आए दिन हो रही वनाग्नि की घटनाओं से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। फोरेस्ट गार्ड मेहरबान सिंह ने कहा कि यदि कोई भी असमाजिक तत्व जंगलों में आग लगाता है तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। मंगलवार को हुई वनाग्नि की घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व का नाम बताने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही नाम बताने को भी गोपनीय रखा जाएगा।