जिला अस्पताल के दैनिक व संविदा कर्मी मांगों को लेकर लामबंद
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल अल्मोड़ा में तैनात संविदा और दैनिक कर्मचारियों ने उन्हें नियमित करने की मांग की है। कर्मचारियों ने कोरोना काल में भी बीमा समेत विभिन्न सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। सोमवार को कर्मचारियों ने समस्याओं के निराकरण को पीएमएस डॉ. आरसी पंत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा बीते 10-12 सालों से अधिक समय से वह लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है। वर्षों से कार्य करने के बाद भी वेतन बढ़ोतरी तक नहीं हुई। कहा वर्तमान में बढ़ती हुई मंहगाई के सापेक्ष अल्प वेतन दिया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में वैश्विक महामारी में सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम कर रहे है। ऐसे में भी जीवन बीमा नही होने से कर्मचारियों को भविष्य की चिंता सता रही है। वहीं अब समय पर वेतन नही मिल पा रहा है। जिससे कर्मचारी परेशान है। कर्मचारियों ने उन्हें नियमित करने, कोरोना काल में जीवन बीमा करने, सुर्पीम कोर्ट के निर्णयानुसार समान कार्य पर समान वेतन देने की मांग की। यहां रोहित, मनोज कुमार, बलवंत सिंह, कमला जोशी, सतीश, गणेश, रजत, रेखा संजय, खीमानंद, संजय, दीपक, ईश्वर आदि रहे।