जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित वन विभाग के दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग की है। कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
सोमवार को कोटद्वार स्थित वन विभाग के स्वागत कक्षा में दैनिक संविदा आउसोर्स कर्मियों ने धरना दिया। धरने में सेंधीखाल, अदनाला रेंज, रथुवाढ़ाब सहित अन्य क्षेत्रों के संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन, विभाग की ओर से उन्हें पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होने लगा है। बच्चों की फीस व घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी किराए के कमरों में रहने वाले कर्मचारियों को हो रही है। कर्मचारियों ने सरकार से 18 जुलाई के शासनादेश पर भी ठेस निति बनाने की मांग की है। कहा कि कर्मचारियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर प्रदीप भदूला, सौरभ नौटियाल, हेमंत रावत, दीपक चौधरी, दर्शन लाल, कुलदीप, कालू सिंह, मनोज भारद्वाज, आनंदमणी, बृजमोहन, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।