शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर आप ने किया एमएनए के घेराव का ऐलान
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप, बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। सोमवार को नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। रानीपुर मोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है। निगम ने अब तक कीटनाशक का छिड़काव नहीं कराया है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही हरिद्वार की जनता के साथ छलावा किया है। पिछले साढ़े चार साल में निगम के पास कोई खास उपलब्धि नहीं है।