जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रधान डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन लगवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में परिसद की ओर से प्रधान डाकघर कोटद्वार के पोस्ट मास्टर को सौंपा गया है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि प्रधान डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों को पैसे निकालने व जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। इससे बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर में बुजुर्गों के लिए एक अलग से लाइन हो, डाकघर में बुजुर्गों के लिए एक अलग से कैश काउंटर की भी व्यवस्था की जाएं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घंटों लाइन में खड़े होने में असमर्थ है, इसलिए उनके लिए अलग से व्यवस्था की जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेर्द ंसह चौधरी, सूरवीर सिंह खेतवाल, सीपी धूलिया, सतेन्द्र्र ंसह रावत आदि शामिल थे।