जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नयारघाटी क्षेत्र के मुख्य बाजार सतपुली में डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। डाकघर में आधार कार्ड बनने से लोगों को राहत मिल गई है।
नयारघाटी में अब तक सिर्फ सतपुली तहसील में ही आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। स्थानीय लोग पिछले काफी संख्या आधार कार्ड सेंटर बढ़ाने की मांग कर रहे है। प्रशासन ने डाकघर सतपुली में आधार कार्ड बनवाने शुरू कर दिये है। बता दें कि सतपुली कई ग्राम सभाओं से जुड़ा हुआ है। यहां सैकड़ों लोग प्रतिदिन आधार कार्ड बनवाने सहित अन्य कार्यों के लिए आते है, लेकिन सिर्फ तहसील में ही हफ्ते में दो दिन मंगलवार और बुधवार को ही आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों को तो बिना आधार कार्ड बनाये ही मायूस होकर लौटना पड़ता था। ग्राम प्रधान बौंसाल मल्ला विकास रावत व सामाजिक कार्यकर्ता विजेन्द्र सिंह द्वारा तहसीलदार सतपुली के माध्यम से जिलाधिकारी को आधार केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एक पत्र भेजा गया था। जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा पोस्ट ऑफिस सतपुली में आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये। पोस्ट ऑफिस सतपुली में आधार कार्ड बनने शुरू हो गये है। ग्राम प्रधान बौंसाल मल्ला विकास रावत व सामाजिक कार्यकर्ता विजेन्द्र सिंह ने तुरन्त संज्ञान लेकर समस्या के निराकरण करने पर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।