बिग ब्रेकिंग

डल्ब्यूएचओ प्रमुख ने देशों से कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज योजना को टालने की लगाई गुहार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बुडापेस्ट, एजेंसी। डल्ब्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को दुनिया के ताकतवर मुल्घ्कों से कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज देने के कार्यक्रम को दो महीने तक के लिए टाल दिए जाने की गुजारिश की। उन्घ्होंने कहा कि ऐसा किया जाना बेहद जरूरी है ताकि वैक्घ्सीन उपलब्घ्धता में वैश्विक असमानता को कम किया जा सके। साथ ही कोरोना के नए वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
घेब्रेयेसस ने हंगरी की राजधानी बुडापोस्ट में संवाददाताओं से कहा कि दुनिया में कोरोना रोधी टीके की खुराक दान करने की संभावना को लेकर वह बहुत ही हाताश हैं। ऐसे में जब महामारी से जूझ रहे दुनिया के कई देश अपनी आबादी के छोटे हिस्से को वैक्घ्सीन की पहली और दूसरी खुराक देने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं तो संपन्न देश इन वैक्घ्सीन का बड़े पैमाने पर भंडारण कर रहे हैं। यह कतई उचित नहीं है़.़
इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कोविड-19 रोधी वैक्घ्सीन की बूस्टर डोज देने की योजना बना रहे देशों से गुहार लगाई कि वे बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल होने वाली वैक्घ्सीन की खुराकें दूसरे जरूरतमंद देशों के साथ साझा करें ताकि बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया जा सके।
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ओर से यह अपील ऐसे वक्घ्त में की गई है जब अमेरिका, इजराइल, ब्रिटेन और हंगरी के साथ-साथ दुनिया के कई देश कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर डोज आवाम को लगाने की पेशकश कर रहे हैं। यही नहीं कई मुल्घ्क बूस्घ्टर डोज दिए जाने की योजना भी बना रहे हैं। हाल ही में अमेरिका ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को वैक्सीन की तीसरी यानि बूस्टर डोज लगाए जाने को मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!