-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम से की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी जिलाध्यक्ष नितिन रावत ने जिलाधिकारी से पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण की शिकायत की है। नितिन ने इस मोटर मार्ग पर दोबारा डामरीकरण कराए जाने की मांग भी की है। जिलाधिकारी ने नितिन रावत को सकारात्मक आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आईटी जिलाध्यक्ष नितिन रावत ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे से वार्ता की। नितिन रावत ने कहा पौड़ी-टेका-अदवानी-कासंखेत-घंडियाल-सतपुली मोटर मार्ग का निर्माण 20 वर्ष पूर्व किया गया था। निर्माण के बाद से इस मोटर मार्ग पर पिछले तीन माह पूर्व डामरीकरण किया गया था। डामरीकरण की गुणवत्ता इतनी घटिया है की डामर पूरी तरह उखड़ गया है और मोटर मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। रावत ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पूर्व में विभाग को अवगत करा दिया था। लेकिन विभाग ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। अब विभाग केवल कांसखेत से घंडियाल तक सड़क खराब होने की बात कह रहा है। जबकि पूरे मोटर मार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। रावत ने जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे से इस मोटर मार्ग पर दोबार डामरीकरण कराए जाने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी जोगदंडे ने नितिन रावत को सकारात्मक आश्वासन दिया है। वार्ता करने वालों में विवेक रावत व दीपक सिंंह भी मौजूद थे।