दन्या में एसडीएम के सामने रखी आधारकार्ड और पेयजल की समस्या
अल्मोड़ा। ग्राम पंचायत आटी के प्राथमिक विद्यालय में एसडीएम भनोली मोनिका ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीण ने क्षेत्र में पेयजल, आधारकार्ड और बिजली विभिन्न समस्याओं को प्रमुख से उठाया। स्थानीय लोगों ने कहा कि सरयू पंपिंग पेयजल योजना से एक माह से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पेयजल लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं। लेकिन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की सुध नहीं ले रहा है। इससे ग्रामीणों में प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भरकर प्यास बुझानी पड़ रही है। वहीं क्षेत्र में आधारकार्ड नहीं बनने से जनता को रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत कराया गया। सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पांडे ने कहा कि आधारकार्ड नहीं बनने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे राशनकार्ड में यूनिट नहीं जुड़ने से लोग राशन से वंचित हो रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नवीन चंद्र भट्ट को उनके शिक्षण क्षेत्र में अच्छे प्रयासों के लिए एसडीएम ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक नवीन चंद्र कोविड-19 के चलते लगातार बच्चों की पढ़ाई के मद्देनजर रखते हुए उनके अभिभावकों से संपर्क बनाकर बच्चों के गृह कार्य आंकलन करने समय-समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं। यहां जिला पंचायत सदस्य मनोज पंत, महेश पंत सहित ब्लॉक से राजस्व, शिक्षा, पंचायतराज, कृषि एवं वन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।