दस दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Spread the love

उत्तरकाशी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जिनेथ गांव में ग्रामीणों को दस दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण शिविर प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया है। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 47 स्वयंसहायता समूहों के सदस्यों को मधुमक्खी पालन और इससे शहद तैयार करने के गुर सिखाए गए। जिनेथ गांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन आरसेटी के निदेशक प्रमोद कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की अपार संभावनाएं हैं। बाजार में शहद की काफी मांग है और इसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरोजनी अवस्थी, प्रशिक्षण समन्वयक जगत सिंह राणा, नैना राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *