डीडीए खत्म करने को धरना
अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग तेज हो गई है। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा पूरे पर्वतीय क्षेत्र की जनता इस जन विरोधी विकास प्राधिकरण से बेहद परेशान है। अंधी और बहरी हो चुकी प्रदेश सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर मौन है, जो कि निंदनीय है। जनता इस जनविरोधी विकास प्राधिकरण से लंबे समय से परेशान है। लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। लोगों को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन नाम मात्र की डबल इंजन सरकार को इस मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेज जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, हर्ष कनवाल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, राजू गिरी, अख्तर हुसैन, महेश आर्या, हेम चंद्र तिवारी, आनंदी वर्मा, अंबी राम समेत कई लोग मौजूद रहे।