बर्फ हटाने में जुटी डीडीएमए लोनिवि की टीम
रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए डीडीएमए लोनिवि की टीम पैदल मार्ग से बर्फ हटाने में जुटी है। मार्ग को बर्फ हटाकर आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। टीम रास्ता बनाते हुए छोटी लिंचौली तक पहुंच गई है। टीम का 31 मार्च तक केदारनाथ तक पहुंचने का लक्ष्य है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा तैयारियां शुरू कर दी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि की 85 सदस्यीय टीम केदारनाथ पैदल मार्ग में बीते 1 मार्च से बर्फ हटाने में जुटी है। सोमवार को टीम बर्फ हटाते हुए छोटी लिंचौली तक पहुंच गई है। प्रतिदिन कठिन परिस्थितियों में बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। छोटी लिंचौली के बाद बड़ी लिंचौली और केदारनाथ तक पैदल मार्ग में कई जगहों पर काफी अधिक बर्फ है। कई जगहों पर हिमखंड भी हैं जिन्हें काटकर रास्ता बनाया जाएगा। डीडीएमए लोनिवि के ईई प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि बर्फ हटाने का काम जारी है। टीम बर्फ हटाते हुए छोटी लिंचौली तक पहुंच गई है। टीम बर्फ हटाते हुए 31 मार्च तक केदारनाथ धाम पहुंचेगी।