संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता तल्ला में सड़क किनारे झाड़ियों से संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद हुआ है। पहचान के लिए शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
कलालघाटी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सड़क किनारे शव होने की सूचना मिली। मौके पर शव सड़क किनारे झाड़ियों में नाली में पड़ा हुआ था। मृतक के हाथ में धीरज सिंह लिखा हुआ था। आसपास पूछताछ करने के पर भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की आयु करीब 45 वर्ष रही होगी। शरीर पर किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।