चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रियांश रहा प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौखाल क्षेत्र के अंतर्गत श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ग्राम प्रधान भवांसी अरूण नेगी व प्रधानाचार्य प्रदीप बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बच्चों को अपने बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने तक उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। शिक्षक शिशिभूषण अमोली ने बताया कि लंबी कूद में आयुष, नेहा, चक्का फेंक में प्रयांशु, पायल व भाला फेंक में मानवी, आरुषि प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। इस मौके पर सुबोध ध्यानी, नीलम सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे।