कोटद्वार-पौड़ी

खेल प्रेतियोगिताओं में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत का रहा दबदबा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर की न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत का दबदबा देखने को मिला।
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुंभारंभ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, संस्कृताचार्य रोशन लाल गौड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। खेल प्रशिक्षक प्रमोद रावत ने अंडर-14 और अंडर-17 के तहत होने वाली खेल विधाओं की जानकारी दी। खेल महाकुंभ के प्रथम दिन अंडर-17 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में इका सुरखेत की तमन्ना ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय व रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सुरखेत की आरुषी प्रथम, किरन द्वितीय व महक तृतीय स्थान पर रही। 400 मी. दौड़ में सुरखेत की आरुषी प्रथम, कशिश द्वितीय व इका इन्दिरापुरी की आकृति तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सुरखेत की तमन्ना प्रथम, किरन द्वितीय व महक तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में सुरखेत की प्रिया प्रथम, रोनिका द्वितीय व दिया तृतीय रहे, जबकि 3000 मीटर की दौड़ में भी इका सुरखेत की छात्राएं कशिश ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय और इन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 ऊंची कूद में सुरखेत की स्वाति ने प्रथम, दिया ने द्वितीय व जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में भी सुरखेत की करिश्मा पहले, चांदनी दूसरे और स्वाति तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में सुरखेत की अक्षिता ने प्रथम, इन्दिरापुरी की आकृति ने द्वितीय और सुरखेत की इन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 कबड्डी में सुरखेत की टीम प्रथम, इन्दिरापुरी की टीम द्वितीय व राउच्च प्रावि धरासू की टीम तृतीय रही। बालिका वर्ग की अंडर-14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ में राउच्च प्रावि धरासू की मानषी ने प्रथम, श्वेता ने द्वितीय व सुरखेत की दिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में सुरखेत की रिया ने प्रथम, राउच्च प्रावि धरासू की श्वेता ने द्वितीय तथा प्रतिभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में राउच्च प्रावि धरासू की मानषी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय व सुरखेत की कनिष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में राउप्रावि धरासू की खुशी पहले स्थान पर, सुरखेत की रितिका दूसरे व रिया तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में राउप्रावि धरासू की प्रतिभा पहले स्थान पर, इन्दिरापुरी की दिया दूसरे स्थान तथा सुरखेत की खुशी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 कबड्डी मैच में राउप्रावि धरासू की टीम ने प्रथम, सुरखेत की टीम ने द्वितीय और इन्दिरापुरी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 14 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में सुरखेत के आशीष रावत ने प्रथम, दुर्गेश ने द्वितीय तथा इन्दिरापुरी के करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में सुरखेत के नमन रावत प्रथम, नितेश द्वितीय व इन्दिरापुरी के करन तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में सुरखेत के रौनक ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय तथा इन्दिरापुरी के आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में सुरखेत के अंकित नेगी व आयुष पहले व दूसरे तथा इन्दिरापुरी के रौनक सकलानी तृतीय रहे। ऊंची कूद में सुरखेत के छात्र अनूप प्रथम, नमन द्वितीय व आयुष तृतीय रहे। अंडर-14 कबड्डी मैच में सुरखेत की टीम ने पहला, इन्दिरापुरी की टीम ने दूसरा और राउप्रावि धरासू की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सुरखेत के अंकित नेगी प्रथम, दिव्यांशु चौहान द्वितीय तथा इन्दिरापुरी के रोशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में सुरखेत के दिव्यांशु चौहान ने प्रथम, इन्दिरापुरी के अतुल थपलियाल ने द्वितीय और सुरखेत के करन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी. दौड़ में सुरखेत के प्रियांयु ने प्रथम तथा इन्दिरापुरी के सुमित और सौरभ ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मी. में सुरखेत के प्रियांशु ने प्रथम, इन्दिरापुरी के रितेश इष्टवाल ने द्वितीय व सुरखेत के अंकित पांथरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संजय कुमार, तपेन्द्र बिष्ट, सतीश शाह, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला, प्रमोद पंवार, रोशनलाल गौड़, रितिक पाण्डे, विजेता गडोई, कार्यालय सहायक धर्मेन्द्र रावत, मनवर चौहान, प्रेम सिंह, यशपाल रमोला, नरेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!