11 दिन बाद मिल झील में डूबे युवक का शव
उत्तरकाशी। टिहरी बांध में डूबे गौरव नौटियाल का शव मंगलवार को डोबन गांव के नीचे उसी स्थान पर मिला जहां वह 11 दिन पहले डूब गया था। सुबह लगभग 8 बजे स्कूली बच्चों ने झील में डेड बडी देखी। जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी, जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को झील से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
गत 22 जुलाई को देर श्याम डोबन गांव निवासी गौरव नौटियाल अपनी मां के साथ गाय को लेने टिहरी बांध झील के पास गया था। लेकिन अचानक ही वो टिहरी बांध में डूब गया। 23 जुलाई से झील में लगातार सर्च अभियान चल रहा था। 11 दिन बाद आखिरकार झील से गौरव का शव बरामद कर लिया गया। देखा जाए तो इस क्षेत्र में इससे पहले 5 लोगों की डूब कर हो मौत हो चुकी है। टिहरी बांध के इसी स्थान पर 28 जुलाई 2013 में डोबन गांव निवासी 20वर्षीय अर्जुन राना, 18 वर्षीय प्रशांत खंडूड़ी, 2021 में पीपलमंडी निवासी 7 वर्षीय बालक तथा 17 वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गई थी। नाराज ग्रामीणों ने टिहरी बांध के आस पास संवेदनशील स्थानों पर तारबाड़ करने की मांग की है। जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
इस मौके पर धरासू थानाध्यक्ष कमलेश कुमार लुंठी, कंडीपुर थानाध्यक्ष प्रदीप पैंट, एसएस आरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण सहित बड़ी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित रहे।