होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली बैंक मैनेजर की लाश, पुलिस जांच में जुटी
अल्मोड़ा। नगर के एक होटल के कमरे में ठहरे बैंक मैनेजर का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक अपने एक साथी के साथ होटल में ठहरा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नैनीताल में ब्रांच मैनेजर तरूण गुरुरानी पुत्र ललित मोहन निवासी, न्यू फ्रैन्ड्स कलोनी डहरिया, थाना हल्द्वानी व एक अन्य व्यक्ति सुरेश चंद्र लोन से संबंधित मामले में एक पार्टी से मिलने अल्मोड़ा आए थे। वे लोअर माल रोड में एक होटल में अलग-अलग कमरा लेकर ठहरे हुए थे। शाम को उन लोगों ने पार्टी के साथ होटल में खाना खाया। जिसके बाद पार्टी वाले लोग चले गए थे। शनिवार सुबह तरूण काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। होटल के दूसरे कमरे में ठहरे सुरेश चंद्र ने बताया कि वह तरूण के कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था और दरवाजे के पास वह अचेत अवस्था में गिरा हुआ था। उसके मुंह व सिर से खून निकल रहा था। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से तरूण को अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि मृतक मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की परिजनों को दे दी है। परिजन हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए है। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि शख्स की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है। मृतक जिस कमरे में रूका हुआ था वहां शराब की खाली बोतलें मिली है। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।