श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्र के बागवान में अलकनंदा नदी किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मौके पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर श्रीकोट स्थित मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी भेजा। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश चंद्र पुत्र कमलुराम निवासी उफल्डा वार्ड नंबर 39 श्रीनगर से हुई है। बताया कि 29 मार्च को मृतक के परिजनों ने श्रीनगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं कोतवाली श्रीनगर के उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि मृतक मछलियों के लिए जाल बिछाने के लिए अलकनंदा नदी में गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बह गया। बताया कि पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। (एजेेंसी)