श्रीनगर गढ़वाल : रोडवेज बस स्टेशन के भूतल पर बनी वाहनों की पार्किंग को लेकर पूर्व में वाहन चालकों ने पार्किंग शुल्क अधिक लेने की शिकायत दर्ज की थी। बताते चलें कि इससे पहले पार्किंग शुल्क दोपहिया वाहन के लिए 30 रुपये प्रति घंटा, चौपहिया वाहन के लिए 50 रुपये प्रति घंटा, वाहन को रात्रि में पार्क करने के लिए प्रति वाहन 100 रुपये शुल्क रखा गया था। वाहन चालकों और स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम महापौर आरती भंडारी ने रोडवेज निगम प्रबंधन अधिकारी को पार्किंग शुल्क कम किए जाने को लेकर पत्राचार किया था। परिवहन विभाग के लेखाकार अशोक काला ने बताया कि निगम प्रबंधन अधिकारी ने पार्किंग को लेकर नए शुल्क जारी किए हैं। बताया कि चौपहिया वाहन के लिए 30 और दुपहिया वाहन के लिए 10 रुपये प्रति घंटे कर दिया गया है, जबकि पूरे दिन वाहन खडे़ करने पर 100 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जायेगा। (एजेेंसी)