संदिग्ध हालत में पुल के नीचे पड़ा मिला टैक्सी चालक का शव
हल्द्वानी। एक टैक्सी चालक संदिग्ध हालात में वनभूलपुरा क्षेत्र में पुल के पास पड़ा मिला। परिजन उसे एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक जहरीला पदार्थ खाने की बात सामने आ रही है। मूलरूप से वनभूलपुरा के इंद्रानगर निवासी आजाद हुसैन (33) का शव सोमवार की शाम इंद्रानगर स्थित दरगाह के पास बने पुल के नीचे पड़ा मिला था। आजाद हुसैन टैक्सी चलाने का काम करता था। टैक्सी चालक पत्नी और तीन बेटियों के साथ काठगोदाम के बद्रीपुरा स्थित दूसरे मकान में रहता था। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह आजाद ने पत्नी और बच्चों को इंद्रानगर घर भेज दिया था। इसके बाद टैक्सी मालिक के पास टैक्सी खड़ी कर खुद भी थोड़ी देर बाद अटो से वनभूलपुरा पहुंच गया। दिन में जब आजाद घर नहीं पहुंचा तो छोटे भाई ने फोन किया। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई से आजाद ने पुल पर होने और जहर खाने की बात कही। परिजन तुरंत काठगोदाम पुल पर पहुंचे, लेकिन आजाद वहां नहीं था। इसके बाद मोबाइल फोन ट्रैक करते हुए परिजन पुलिस की मदद से इंद्रानगर स्थित दरगाह के पास पुल के नीचे पहुंचे और वहां उन्हें आजाद का शव पड़ा मिला। परिवार वालों ने किसी भी तरह के आपसी विवाद या झगड़े की बात से इनकार किया है।