नैनीझील से अज्ञात युवक का शव बरामद
नैनीताल। नैनीझील से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे राहगीरों ने तल्लीताल फांसी गधेरे क्षेत्र में झील के बीच एक शव देखा। सूचना पर पुलिस टीम ने नाव चालकों की मदद से शव झील से बाहर निकाला। कपड़ों की तलाशी लेने पर कुछ बरामद नहीं हुआ। जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। एसओ रोहिताश सागर ने बताया, शव एक सप्ताह से अधिक पुराना लग रहा है। फिलहाल शिनाख्त को फोटो प्रसारित किया गया है। शव शिनाख्त को मोर्चरी में रखवा दिया है।