शक्तिनहर में कार समेत डूबी महिला का शव बरामद

Spread the love

विकासनगर। बीते बुधवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में गिर गई थी। जिसके बाद कार में सवार एक मासूम के साथ ही तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक महिला कार में फंसी रह गई। एसडीआरएफ ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाकर महिला का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को सौंप दिया। बीते बुधवार की रात को ढकरानी निवासी 37 वर्षीय रिहान पुत्र यासीन अपनी पत्नी 35 वर्षीय इरशत और डेढ़ वर्षीय बेटे उमेर के साथ ईद मनाने रिश्तेदारी में जीवनगढ़ गए थे। इसके बाद वह पत्नी, बेटे और भांजे 30 वर्षीय नसीम के साथ घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच रिहान की पत्नी के पेट में तेज दर्द हुआ। जिसके बाद रिहान तेज गति से कार को घर ले जाने लगा। पुल नंबर दो के पास रिहान ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे शक्तिनहर में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही वहां काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने किसी तरह से रिहान, उनके बेटे और भांजे को बचा लिया। लेकिन पत्नी इरशत कार में फंस गई। जिसको ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। देर रात एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इशरत के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आवश्यकत कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र भाटी ने बताया कि कार सवार तीन लोगों को बचा लिया गया था। महिला कार में फंस गई थी। शव का पंचायतनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *