संरक्षित पशु वध मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

विकासगर। विकासगर के डाकपत्थर क्षेत्र में संरक्षित पशु का अवशेष मिलने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी विकासनगर क्षेत्र के कुंजाग्रांट के रहने वाले हैं और पूर्व में भी ऐसे घटना, एनडीपीएस, डकैती, चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से दो चापड, दो खुखरी, और कटान उपकरण बरामद किए गए हैं। बीते बुधवार को डाकपत्थर क्षेत्र के बैराज झूला पुल के पास संरक्षित पशु का अवशेष मिला था। जिसको को लेकर देर रात तक विकासनगर में हिन्दू संगठनों के लोगों ने जमकर बबाल काटा था। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद कोतवाली विकासनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी विकासनगर रेनू लोहानी ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसके खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। जिन्होंने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में संलिप्त संदिग्धों के संबंध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पूर्व में पशु चोरी और संरक्षित पशु वध के अपराध में संलिप्त अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के अथक प्रयासों और मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज निकट कूड़ा घाटी यमुनानदी के किनारे विकासनगर से घटना में संलिप्त छह आरोपियों अब्दुल रहमान पुत्र इरफान, शहबान पुत्र इरफान, राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर, शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्व. लतीफ, आशिक पुत्र सलीम और सुलेमान पुत्र वाहिद सभी निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चापड़, दो धारदार खुखरी, पशु वध के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *