स्कूल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद छात्रा को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
कलालघाटी निवासी पांच वर्षीय खुशी अपने घर के समीप स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी। गुरुवार को सुबह वह घर से स्कूल गई थी। कक्षा में पढ़ाई के दौरान अचानक खुशी को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। स्कूल ने इसकी जानकारी खुशी के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन व स्कूल प्रशासन उसे उपचार के लिए राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ पहुंचे। जहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने हाल गंभीर होने की बात कहकर उसे राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाने की सलाह दी। राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना था कि बच्ची का शरीर इस तरह नीला पड़ा था जैसे किसी जहरीली चीज ने उसे काट लिया हो। मौत के मुख्य कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।