नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने ली अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में पनपने वाले डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने अधिकारी व कर्मचारियों को डेंगू से निपटने के लिए धरातल पर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए हैं। कहा कि प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए एक कंट्रोल रूप भी तैयार होगा। डेंगू से बचाव के लिए अधिकारी व कर्मचारी आमजन को भी जागरूक करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है।
गुरुवार को नगर निगम, तहसील प्रशासन व राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें डेंगू से निपटने के लिए योजना पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आशा सुपरवाइजर सर्वे टीमों का गठन करेंगी। नगर निगम के अधिकारी एक व्हटसअप ग्रुप बनाएंगे। सर्वे की रिपोर्ट के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। सर्वे टीमों को तीन चार दिनों में सर्वे का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कहा कि हर हाल में डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। वार्डों की समुचित सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड नं. एक से लेकर बीस नंबर वार्ड तक की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक सुनील कुमार को दी गई है। वार्ड नं. 21 से वार्ड नं. चालीस तक की सफाई की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक परमीत कुमार संभालेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि वर्षाकाल में किसी भी वार्ड में वर्षा का पानी इकठ्ठा न हो पाए। सर्वे की टीम इस जल भराव व गंदगी होने की सूचना सफाई निरीक्षक को देंगी। सूचना मिलने पर सफाई निरीक्षक उक्त भूस्वामी व भूखंड स्वामी पर चालनी की कार्यवाही करेगा। नारियल पानी बेचने वाले दुकानदारों को भी, खाली नारियलों को खुले में न फेंकने की चेतावनी दी है। कहा कि खाली नारियलों में वर्षाजल एकत्रित होने से डेंगू का लार्वा पनपना शुरू हो जाता है। उन्होंने सर्वे टीमों को सोमवार से प्रत्येक वार्ड में सर्वे का कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए बेस हास्पिटल पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील शर्मा, बेस चिकित्साल के मेडिल मैनेजर बलवीर रावत, डा. सांरग, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, परमीत कुमार, राजस्व निरीक्षक आशीष केमनी, प्रमिला देवी, अनीता नेगी, विनीता देवी, रेखा कंडवाल मौजूद रहे।