नहीं आ रहा पानी, प्राकृतिक स्रोतों के चक्कर काट रहे ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल में भी सतपुली तहसील के अंतर्गत दुधारखाल क्षेत्र में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर प्राकृतिक स्रोतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम से जल्द उनकी समस्या के निराकरण की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दुधारखाल क्षेत्र को मोली पेयजल योजना से पानी उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले कई दिनों से यह योजना क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। नतीजा क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से पानी की किल्लत बनी हुई है। बावजूद सरकारी सिस्टम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। बदलपुर विकास समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल खंतवाल ने कहा कि दुधारखाल में इंटर कालेज, बैंक, हास्पिटल सहित कई सरकारी संस्थान भी है, जिनमें दूरदराज के गांवों से प्रतिदिन ग्रामीण पहुंचते हैं। लेकिन, उन्हें पीने को भी पानी नसीब नहीं हो पाता। क्षेत्रीय जनता को भी पानी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति की ओर से जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की गई है। ऐसा न होने की स्थिति में क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में तालाबंदी करने और चक्का जाम लगाने की चेतावनी दी गई है।