रुद्रपुर()। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गणेशपुर ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय सिंटू दुबे उर्फ शिव नारायण दुबे पुत्र ओमप्रकाश प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। शुक्रवार सुबह उसकी मां विजयलक्ष्मी दुबे कमरे की सफाई करने पहुंचीं तो सिंटू बिस्तर पर उल्टियों के बीच अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप से उपनिरीक्षण मनोज जलाल फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और सिंटू के भाई सत्यनारायण दुबे व प्रेम प्रकाश दुबे से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि सिंटू सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।