उत्तराखंड

व्यापारी से मारपीट-लूटपाट के चार आरोपी दबोचे, एक फरार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। दुकान में घुसकर मारपीट करने और व्यापारी की लाइसेंसी रिवॉल्वर को छीनकर ले जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। 11 सितंबर को मेन रोड नगर पालिका गेट पर स्थित सतकरतार कन्फेक्शनरी के मालिक अमित पाल और आइलेट्स कोचिंग सेंटर चलाने वाले अमृत पाल सिंह के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि अमृतपाल अपने कुछ साथियों के साथ अमित की दुकान पर जा पहुंचा। जहां पर दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान अमित के सिर में गहरी चोट लगी। अमित ने भी अपनी आत्मरक्षा के लिये अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालने का प्रयास किया तो हमलावर उसका रिवाल्वर भी छीन कर ले गये। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। कोतवाल संजय पांडे समेत फोर्स मौके पर जां पहुंची। वहीं अमित के भाई जसपुर खुर्द निवासी चंद्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने अमृतपाल सिंह, रजविंदर सिंह, रवजीत सिंह, निर्मल सिंह, संदीप के खिलाफ डकैती, लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने कहा 11 सितंबर को हुई डकैती की वारदात के बाद दो टीमों की गठन किया था। घटना के चार आरोपियों को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार कर दुकान से लूटी गई रिवॉल्वर को गडरी नदी के पुल के नीचे से बरामद कर लिया है। कहा अमृतपाल सिंह अभी फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। टीम में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई जसविंदर सिंह, एसअई बीजी गोस्वमी, खीम सिंह, सुभाष जोशी, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, जनार्दन भट्ट, संजय कुमार, किशोर, नवीन भट्ट, महीपाल सिंह रहे।
नहीं लूटी गई नकदी
बाजपुर। घटना के बाद पीड़ित के भाई ने जो तहरीर पुलिस को दी थी उसमें मारपीट के बाद गल्ले में रखी करीब 2.5 लाख की नकदी लूट ले जाने की बात भी कही गई थी। जबकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा था हमलावर युवक पीड़ित को पीटने के बाद उसका रिवॉल्वर छीन कर अपने साथ ले गये थे। जबकि गल्ले में हमलावरों ने हाथ भी नहीं लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!