हाईवे पर आ रहा मलबा, घंटों लग रहा जाम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षाकाल के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर चुनौती बन रहा है। हालत यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लगातार मलबा गिर रहा है। जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति बन रही है। मंगलवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम देखने को मिला।
दो दिन पूर्व हुई बारिश के दौरान कोटद्वार से करीब सात किलोमीटर आगे बरसाती रपटे के समीप पहाड़ी से भारी मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया था। जिसकी चपेट में आने से एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। वहीं, आमसौड़ के समीप भी पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण ट्रक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ऐसे में बरसात के समय कोटद्वार से दुगड्डा तक 15 किलोमीटर का सफर चुनौती बन रहा है। मंगलवार को बरसाती रपटे के समीप दोबारा मलबा आ गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जेसीबी व पोकलेंड मशीनों से मलबा हटाने के कार्य में जुटा हुआ था। इस दौरान राष्ट्रीय राजामर्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था। करीब दो घंटे बाद जब मलबा साफ हुआ तो यातायात शुचारु करवाया गया।