जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रेस लिखी कार में गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद 102 किलो गांजे की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार रिखणीखाल तिराहा बैंड पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक गाड़ी को रोककर जांच की गई। कार में दो लोग सवार थे। उनके कब्जे से करीब 102 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन को सीज करते हुए आरोपी वंश अग्रवाल, निवासी- एम 81 रामगंगा बिहार, फेस-2 गेट हाउस, थाना-मझोला, एमडीए मुरादाबाद, यूपी और रोहित शर्मा निवासी-हरथला सब्जी मंडी, थाना-सिविल लाइंस मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।