जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : विकासखंड कीर्तिनगर के डागर पट्टी के बीरखाल से मंजुली मोटर मार्ग के अंतर्गत बरसीला खाल निवासी गणेश सिंह जयाडा ने लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर पर आवासीय भवन के पीछे बिना सहमति के मलबा डाले जाने का आरोप लगाया है। कहा यह मलबा कभी भी खतरे का कारण बन सकता है। कहा उक्त मलबे को हटाने को लेकर कई बार वह अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। उन्होंने विभाग से तत्काल मलबा हटाए जाने की मांग की है।