हल्द्वानी। सिडकुल क्षेत्र में बुधवार को सड़ी गली हालत में बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। बुजुर्ग की शिनाख्त हरीश चंद्र पांडे (82) निवासी इंडस्ट्रियल एरिया मल्लीताल के रूप में हुई। बुजुर्ग के पुत्र ललित मोहन पांडे ने बताया कि पिता आईटीबीपी से सेवानिवृत सैनिक थे। कुछ समय से उनकी मानसिक स्थिति कमजोर थी। वो 8 जनवरी की सुबह घर से बाजार जाने की बात कह कर निकले थे। उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। देर शाम तक घर नहीं आने पर भीमताल थाने में गुमशुद्गी दर्ज कराई गई थी। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भीमताल समेत अन्य क्षेत्रों में उनको तलाश किया गया पर पता नहीं चला। बुधवार को स्थानीय लोगों ने सिडकुल की भूमि पर बनी फैक्ट्री के पीटे शव मिलने की सूचना दी। शव के पास मिले एटीएम से उनकी शिनाख्त की गई।
लंबे समय से लापता बुजुर्ग की गुमशुद्गी भीमताल थाने में दर्ज थी। बुधवार को बंद पड़ी फैक्ट्री के पीटे शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जा कर शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास से एटीएम और कुछ धनराशि मिली है। परिजनों ने एटीएम की मदद से शिनाख्त की है। – जेएस नेगी, थानाध्यक्ष।