रक्षा बंधन पर्व को लेकर सजा बाजार
श्रीनगर गढ़वाल : रक्षा बंधन पर्व को लेकर श्रीनगर बाजार सज गया है। राखियां खरीदने को सुबह से शाम तक भीड़ देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा। भाई बहन के पवित्र प्रेम के इस त्योहार को लेकर नगर क्षेत्र के गोला पार्क, गणेश बाजार, श्रीकोट में बाजार सजे हुए हैं। इस वर्ष बाजार में 10 रुपये से पांच सौ, हजार रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में सबसे सस्ता रेशम की पारंपरिक राखी है, जबकि डिजाइन के साथ राखी की कीमत अलग-अलग है। इसके अलावा बच्चों के लिए लाइट और म्यूजिक वाली राखियां भी बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें डोरेमोन, छोटा भीम, बेन टेन, मोटू-पतलू, बार्बी डॉल सहित कई राखियां शामिल हैं। (एजेंसी)