डेढ लाख की प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक गिरफ्तार
बनबसा। शारदा बैराज पुलिस ने अवैध मार्ग से तस्करी कर ले जाई जा रही डेढ लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को मय सामान के कस्टम के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर सायंं शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट की अगुआई में पुलिस टीम शारदा बैराज के आसपास गश्त कर रही थी। इसी दौरान वीर पाल पुत्र बृजपाल निवासी बनबसा अवैध मार्ग से एक थैला लेकर नेपाल में घुसने का प्रयास कर रहा था। तो पुलिस टीम की उस पर नजर पड़ी तो उसे रोककर उसके सामान की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह यह दवाइयां भारत से ला रहा है और नेपाल ले जाकर बेचने जा रहा था। टीम में कांस्टेबल यतेंद्र रावत, जीवन पांडेय शामिल थे।
महिलाओं ने सरपंच पर लगाया अभद्रता का आरोप
चम्पावत : डड़ाबिष्ट की महिलाओं ने वन पंचायत सरपंच पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने शनिवार को एसपी और एडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। श्री पूर्णागिरि स्वयं सहायता समूह की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों गांव की महिलाएं जंगल से घास और पिरूल लाने गई थी। इसी दौरान सरपंच ने महिलाओं से अभद्रता कर गाली गलौज की। ज्ञापन देने वालों में समूह की अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, राधा रावत, गीता बोहरा, गीता देवी प्रेमा रावत शामिल थीं।