डीडीहाट के व्यापारियों ने कहा भारी बारिश में कई दुकानों में घुस रहा है पानी
पिथौरागढ़। विकासखंड में भारी बारिश से लोगों के साथ ही व्यापारियों की दिक्कतें भी बढ़ गई। बारिश का पानी दुकानों में घुस रहा है। वहीं नाले में बहने वाला
पानी भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। शुक्रवार को शिव मंदिर वार्ड के व्यापारी चामू सिंह कन्याल के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों ने पालिका अध्यक्ष को पत्र
देकर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि नाली निकासी न होने के कारण कई जगह बारिश का पानी दुकानों में घुस रहा है। जिससे काफी नुकसान उठाना पड़
रहा है। उन्होंने बताया कि सात व्यापारियों की दुकान में पानी घुस गया। तहसील रोड़ से जीआईसी रोड से गल्ला गोदाम की तरफ जो नाली खुलती है। उसका पानी
नाली से लीक होकर खेत में आ रहा है। जिस कारण नाली कभी भी टूट सकती है। इससे कई घरों को खतरा बना हुआ है। मानसून आ चुके हैं। ऐसे में बड़ा हादसा
हो सकता है। कई जगह सड़कों में भी रोखड़ बन गए हैं। इस दौरान कुंवर सिंह, नवीन जोशी, पूरन सिंह, भुवन भंडारी, अमरनाथ नेगी, मनोहर चौहान शामिल रहे।