पुरस्कार वितरण के साथ दीप महोत्सव संपन्न
बागेश्वर। ग्राम पंचायत मटेना में आयोजित 48 वां दीप महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। समापन करते हुए पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि पूरे जनपद में मटेना ही एकमात्र ऐसा गांव है, जहां लगातार 47 सालों से दीप महोत्सव आयोजित हो रहा है। इस मौके पर कलाकारों ने लोक संस्ति के विविध रंग बिखेरकर समा बांध दिया। नवयुवक मंगल दल के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के समापन पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि मटेना के युवा संस्ति को बचाने के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं। रेडक्रस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडे, स्वीप के नोडल अधिकारी उमेश जोशी, शिक्षक मोहन जोशी, नवीन मिश्रा, शंकर टम्टा, मनोज खोलिया, सुरेश खोलिया, सुरेश जोशी, महेश पांडे, भाजपा नेता गौरव दास, मंडल महामंत्री डीके जोशी ने कलाकारों को अपनी ओर से पुरस्कार दिए और मिष्ठान वितरित किया। अध्यक्षता नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष कैलाश खुल्बे ने तथा संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला, दिग्विजय फर्स्वाण, संजय पांडे, जगदीश खोलिया, विकास जोशी, हेम पांडे, विनोद खोलिया समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।