दीपक चंद्र केष्टवाल को मिली प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज पोखरी अजमीर में बाल संसद का गठन किया गया। इस दौरान छात्र दीपक चंद्र केष्टवाल को प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में प्रधानाचार्य मनवर लाल भारती ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बाल संसद में महासचिव शिवम नेगी, सचिव शिवम केष्टवाल, प्रधानमंत्री दीपक चंद्र केष्टवाल को बनाया गया। पक्ष में शीतल को शिक्षा मंत्री, साक्षी को महिला एवं बाल विकास मंत्री, सुचिता को रक्षा मंत्री, नीति बिष्ट को रेल मंत्री बनाया गया। बाल कलाकारों की भूमिका अदिति, श्वेता, सृष्टि वैशाली, सिमरन, सुनाक्षी ने निभाई। सदन में महिला आरक्षण का बिल सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके पर राजकुमारी आर्य, ऊषा नौटियाल, हिमानी जुयाल, अशोक कुमार, विक्रम लाल शाह, नितेश सिंह, अंकित यादव, पूरण सिंह आदि मौजूद रहे।