डिग्री कॉलेज का परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं होने पर भड़के छात्र
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा का अब तक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति है। नाराज छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की अनियमित प्रणाली पर विरोध जताया। जल्द परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।ात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट नहीं है। अब तक परीक्षा की समयसारिणी जारी नहीं की गई, जबकि परीक्षा तिथि से कम से कम बीस दिन पहले इसे जारी कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस साल कोरोना महामारी के चलते कोर्स पूरा नहीं हो सका है। इसे देखते हुए पेपर की अवधि घटाकर दो घंटे और परीक्षा में शामिल कोर्स को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षाथिर्यों को क्वारंटाइन कराने, परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग करने, कॉलेज में पर्याप्त संख्या में पुलिस और मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर का प्रबंध करने और हर एक परीक्षा से पूर्व और बाद में कमरों को सेनेटाइज कराने की मांग की। उन्होंने मांगों की अनदेखी होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर जयदीप कुमार, कृष्णा फस्र्वाण, भूपेश कुमार, अर्जुन थापा, विद्या पांडे, सचिन कठायत, गणेश कुमार आदि मौजूद रहे।