डिग्री कॉलेज के एडुसेट कक्ष में लगी आग, हादसा टला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बने एडुसेट कक्ष में आग लगने से वहां रखा एडुसेट प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
शनिवार को कुछ छात्र नेता महाविद्यालय परिसर में गेट के समीप घूम रहे थे। इसी दौरान उन्हें एडुसेट कक्ष की खिड़कियों से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। छात्रों ने इसकी जानकारी फोन पर एडुसेट प्रभारी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान को दी। इस दौरान विद्युत कर्मियों की एक टीम महाविद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर की विद्युत लाइन चेक करने पहुंची थी। टीम ने एडुसेट कक्ष में आग लगते ही अन्य कक्षाओं की ओर जाने वाली विद्युत कनेक्शन को काट दिया। एडुसेट प्रभारी डॉ. चौहान ने बताया कि कक्ष में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। एडुसेट कक्ष पूरी तरह बंद होने के कारण आग विकराल रूप धारण नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि आग लगने से कक्ष में रखे दो कंप्यूटर, फाइलें, कैमरे, कुर्सी, मेज व प्रोजेक्टर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। एफएसओ अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि महाविद्यालय कोटद्वार में आग लगने की सूचना पर तत्काल ही टीम को आग बुझाने के लिए भेज दिया था। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आकंलन किया जा रहा है।