डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण को लेकर कुंजवाल रखेंगे कल उपवास
अल्मोड़ा। विकासखंड लमगड़ा में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन के निर्माण के लिए सरकार की ओर से बजट स्वीकृत नहीं किए जाने पर पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने नाराजगी व्यक्त की है। नाराज कुंजवाल ने कहा कि सरकार के खिलाफ वो कल यानी सोमवार को रामलीला ग्राउंड, लमगड़ा में सुबह 10 बजे से उपवास पर बैठेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने लमगड़ा विकासखंड में डिग्री कॉलेज व तहसील भवन की स्वीकृति दी थी। जिसके बाद दोनों संस्थानों को किराएं के भवनों में शुरू करवा दिया गया था। जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण भवनों का निर्माण नहीं हो पाया था, लेकिन एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों के सहयोग से तहसील भवन व महाविद्यालय भवन के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है। जिसके उन्होंने भवनों के निर्माण के लिए एक माह पहले ब्लाक कांग्रेस कमेटी के साथ डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। जिसमें दोनों संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की मांग की थी। पर सरकार की ओर से मामले में कोई अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इस कारण कल यानी सोमवार को रामलीला मैदान, लमगड़ा में उपवास पर बैठने का निर्णय लिया है।