देहरादून-दिल्ली के बीच भी विस्तारा एयरलाइंस ने की हवाई सेवा शुरू
देहरादून। विस्तारा एयरलाइंस ने देहरादून-दिल्ली के बीच भी हवाई सेवा शुरू कर दी है। पहली फ्लाइट ने नौ नवंबर को दोपहर दो बजे दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके बढ़ साढ़े तीन बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके लिए कंपनी ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी। सप्ताह में तीन दिन दून से दिल्ली और दिल्ली से दून के लिए एक-एक फ्लाइट चलेगी। राजपुर रोड स्थित होटल मधुवन में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तारा एयरलाइन्स के चीफ कॉमर्शियल अफसर विनोद कन्नन ने बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेंगी। फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास का किराया 2,499 रुपये होगा। प्रीमियम इकोनॉमी में 4,699 और बिजनेस क्लास में 12,299 रुपये किराया लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए दिल्ली से अहमदाबाद, बंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पुणे, रांची, रायपुर और वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए सीधी सेवा उपलब्ध है। कंपनी ने अब देहरादून के लिए भी सीधी सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि विस्तारा इकॉनमी क्लास के लिए भी मील उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किट भी उपलब्ध करा रहा है। अगर यात्री अकेले सफर कर रहें हैं तो उन्हें पीपीई किट उपलब्ध कराई जा रही है। इनके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है।