दिल्ली : सीबीआई हेडक्वार्टर में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, कूलिंग का काम जारी
एजेंसी। नई दिल्ली में लोधी रोड पर स्थित सीबीआई के हेडक्वार्टर में गुरुवार सुबह आग लग गई. ये आग पार्किंग एरिया के इलेक्ट्रॉनिक रूम में लगी. आग लगने के बाद धुंआ का गुब्बार उठता देख सभी अधिकारी बिल्डिंग से तुरंत बाहर आ गए. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अब कूलिंग का काम जारी है.
आग पर फिलहाल नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि ये आग किस वजह से लगी है, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिली है. दावा किया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी. अच्छी बात ये है कि किसी व्यक्ति या संपत्ति के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.