डीएम ने किया रुद्रपुर के जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु ने रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा और प्राथमिक विद्यालय खेड़ा में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, जिलापूर्ति अधिकारी व उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जलभराव से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य, भोजन, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनकी सूची तत्काल तैयार करें। जिससे नियमानुसार पीड़ित को अहैतुक सहायता शीघ्र दी जा सके। यहां विधायक राजकुमार ठुकराल, एडीएम ड़ ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, एमएनए विशाल मिश्रा, पार्षद बबीता बैरागी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, ललित मिगलानी, मण्डी अध्यक्ष केके दास, पिन्टू पाल आदि मौजूद रहे।