डीएम ने किया मुख्य कोषागार कार्यालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बुधवार को मुख्य कोषागार कार्यालय पौड़ी में डबल लॉक का गहनता से अद्र्धवार्षिक निरीक्षण/सत्यापन किया। उन्होंने डबल लॉक में संरक्षित जनरल स्टाम्प, कोर्ट फी स्टाम्स, नकल स्टाम्प, विशेष चिपकाउ स्टाम्प, अधिवक्ता कल्याणकारी स्टाम्प, नोटरियल स्टाम्प, रेवन्यू टिकट सहित सील बंद दस्तावेज एवं सामाग्री का अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी को निर्देशित किया कि जो भी अनावश्यक सामाग्री है, उसके सम्बन्ध में संबंधित विभागों से पत्राचार कर विनिष्ठीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी पौड़ी लखेन्द्र गौंथियाल, लेखाकार अवधेष चन्द्र, नरेंद्र नेगी, रोकड़िया(केशियर) पीएस नेगी, लेखा लिपिक नितिन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।