डीएम ने किया कोविड कॉल सेंटर का निरीक्षण और कोविड किट के पैकेटों की जांच
-मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित कोविड कॉल सेंटर का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित कोविड कॉल सेंटर का निरीक्षण और होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के लिए बनाई जा रही कोविड किट के पैकेटों की जांच की। उन्होंने कॉल सेंटर में उपलब्ध समुचित सुविधा एवं कार्यों की जानकारी ली। सेंटर में तैनात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में होम आइसोलेशन में लोगों ओर पॉजिटिव आने वाले रोगियों को कोविड किट देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में कितने लोग होम आइसोलेशन में हैं इसकी संबंधित अधिकारी से जानकारी ली है।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने कहा कि एक चार्ट तैयार करें, जिस पर मरीज का नाम, पता, उनको दी जाने वाली दवाई, थर्मामीटर, आक्सीमीटर तथा दैनिक उपचार का विवरण बनाना सुनिश्चित करें। जिससे सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मिल सकेगी। साथ ही विभाग के पास मरीजों कीसमुचित जानकारी रह सकेगी। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने गुरूवार को कोविड कॉल सेंटर/कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से प्रतिदिन आने वाले कॉल और उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को नियमित रूप से फोन करें और उनसे जो प्रश्न पूछे जाते हैं उसका एक चार्ट बना ले, उसी के अनुसार उनसे बात करें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 से संबंधित रोगियों को लेकर आइसोलेशन सेंटर की जानकारी भी ली। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से जो भी बातें होती हैं, उनका रिकॉर्ड रखें और प्रतिदिन कितने मरीजों से बात हुई है, उसका डाटा शाम को 5 बजे तक मुझे उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे ने आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति से फोन पर वार्ता कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को लगातार फोन करके उनका हालचाल जान कर, उन्हें होने वाली परेशानियों का समाधान करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, डॉ. आशीष गुसाईं सहित अन्य उपस्थित थे।