डीएम ने मनरेगा के तहत कार्यों की कम प्रगति पर अधिकारियों को लगाई फटकार
8 खंड विकास अधिकारी व 5 उप कार्यक्रम अधिकारी का किया स्पष्टीकरण तलब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मनरेगा के तहत कार्यों की कम प्रगति पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम जोगदंडे ने कार्यों में हीलाहवाली बरतने पर 8 खंड विकास अधिकारियों व 5 उप कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) मनरेगा का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में किए जाय। जॉब कार्ड का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत किया जाय। डीएम ने कहा कि कार्यों को लेकर भविष्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलेगी, तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमवार को विकास भवन सभागार में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने योजना के तहत जॉब कार्ड, भुगतान, आधार सीडिंग, मनरेगा वर्कस एकाउंट, सीएलएफ/फार्म, आजीविका विकास आदि की प्रगति रिपोर्ट और विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी जोगदंडे ने मनरेगा में लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस में कम प्रगति वाले विकासखंड कोट, एकेश्वर, कल्जीखाल, रिखणीखाल व थलीसैंण के बीडीओ और कार्यपूर्ति दर और आधार सीडिंग में संतोषजनक कार्य प्रगति नहीं मिलने पर विकासखंड बीरोंखाल, दुगड्डा, कोट, रिखणीखाल, जयहरीखाल के बीडीओ और उप कार्यक्रम अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने मनरेगा कार्यों में 50 फीसदी से कम प्रगति वाले कार्यों में तेजी लाते हुए 15 जुलाई तक सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही आजीविका पैकेज के तहत शासनादेशानुसार कार्य किए जाय। डीएम ने मजदूरों की आधार सीडिंग शत-प्रतिशत किए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। खिर्सू के चोपड़ा में मेरा गांव मेरी सड़क को 30 जुलाई तक पूर्ण किए जाने को कहा। डीएम जोगदंडे ने शिक्षा, जिला पंचायत राज, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक, सिंचाई, भूमि संरक्षण कोटद्वार में निधि में स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली। सीडीओ आशीष भटगाई ने कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर डीडीओ वेद प्रकाश, सीएओ देवेंद्र राणा, डीएचओ डा. नरेंद्र कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, डीईओ बेसिक केएस रावत, एएमए संतोष खेतवाल आदि मौजूद रहे।