डीएम से लगाई मदद की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन ने प्रशासन से अनुसूचित जाति की चार बेसहारा बालिकाओं के लिए मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में संगठन के महासचिव विकास कुमार आर्य ने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में विकास आर्य ने कहा कि कोटद्वार निवासी राकेश कुमार पिछले तीस सालों से एक होटल में काम करता था और चार बेटियों का पिता होने के साथ ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। लेकिन 25 अगस्त 2021 को उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के सदमे के कारण उनकी पत्नी अनीता देवी का भी पांच दिन बाद देहांत हो गया। ऐसे में उनकी चारों बेटियों के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है। वर्तमान में वे किराए के मकान पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी उन्नीस वर्ष की है और कॉलेज में पढ़ती है। बाकि तीनों में से एक बीएससी कर रही है जबकि दो उनसे छोटी स्कूल पढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में उनको प्रशासन की सहायता की सख्त जरूरत है।